नवादा, जून 26 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षकों तथा बच्चों का ब्यौरा यू डायस पर अपलोड करने का विभाग ने निर्देश दिया है। इसके लिए सरकार ने सभी विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों का पूरा ब्योरा यू-डायस के पोर्टल पर लोड करने का आदेश विभाग को दिया है। सरकार के निर्देशानुसार 30 जून तक यू-डायस का डाटा पोर्टल में अपलोड नहीं करने वाले सरकारी व निजी विद्यालयों को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 5 जून तक ही इस प्रक्रिया को हर हाल में लागू कर देना था। लेकिन कुछ कारणों से इसकी तिथि बढ़ाकर 30 जून कर दी गई थी। इस अवधि के बाद किसी को समय नहीं दिया जाएगा। यू डायस उपलब्ध नहीं कराने वाले विद्यालयों को सरकार की ओर से मिलने वाले तमाम आवंटनों पर रोक लगा दी जाएगी। इस बाबत कई विद्यालय प्रधानों को...