शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गणना प्रपत्रों की प्राप्ति, सत्यापन और डिजिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए तत्काल प्रभाव से तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुपरवाइजर और संबंधित बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 30 नवंबर तक हर हाल में गणना प्रपत्र प्राप्त कर डिजिटाइजेशन कराया जाए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को पाँच-पाँच बूथ आवंटित किए गए हैं, जिन्हें युद्धस्तर पर पूरा करना होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण होने तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अ...