महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। आवास के लिए सर्वे का अंतिम मौका 30 अप्रैल तक ही है। ऐसे में इसके पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुद कर लें। नहीं कर पा रहे हैं तो डीएम को सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अन्यथा 30 अप्रैल के बाद मौका नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जनवरी से सर्वे का कार्य चल रहा है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च थी। लेकिन सर्वे कम होने पर सरकार ने सर्वे की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। फिर भी कई सेक्रेटरी व लेखपाल सर्वे में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में सेक्रेटरी व लेखपाल के भरोसे न रहें। खुद भी ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं। पीडी-डीआरडीए रामदरश चौधरी ने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे 30 अप्रैल तक होगा। सरकारी सर्वेयरों को शत प्रतिशत सर्वे का कड़ा निर्देश दिया गया है। लोग सेल...