चतरा, फरवरी 28 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के पटेर और मरदनपूर गांव से सटे जंगलों में पुलिस ने अभियान चलाकर 30 डिस्मिल में लगे पोस्ते के पौधे को नष्ट कर दिया है। विनष्टीकरण अभियान का नेतृत्व सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार कर रहे थे। यह अभियान सुबह 10 बजे से चलाया गया जो चार बजे शाम तक चला। जिन खेतों में पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया गया। उन खेतों में पोस्ते के पौधे में अफीम तस्करों द्वारा चीरा लगाकर अफीम निकालने का काम शुरू कर दिया गया था। लेकिन पुलिस ऐसे ही समय में इन तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर दिया। मालूम हो कि पोस्ते का पौधा नवम्बर में लगाया जाता है। उसमें पटवन कर फसल को तैयार करते-करते तीन माह लग जाता है। फसल तैयार होने के बाद फल आता है, जिसका तस्करों का इंतेजार रहता है। ऐसे ही समय में पुलिस इन क्षेत्रों में पहुंचकर पोस्ते क...