इटावा औरैया, दिसम्बर 16 -- इटावा। सर्दी और कोहरे के चलते अब दिनों दिन ट्रेनों की लेट लतीफी बढ़ती जा रही है। ट्रेनों के लेट आने के कारण यात्री कोहरे और सर्द हवाओं के बीच ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। मंगलवार को शताब्दी और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रही। वहीं 30 से ज्यादा ट्रेनें देरी से जंक्शन पर पहुंची। इन ट्रेनों के आने के बाद ही यात्रियों को राहत मिल सकी। मंगलवार को सुबह दस बजे के बाद जब धूप निकली तो यात्री वेटिंग रूम से निकलकर सर्कुलेटिंग एरिया में आकर धूप में बैठ ट्रेनों का इंतजार करते रहे। ट्रेनों के लेट आने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। मंगलवार को गाड़ी संख्या 12033 शताब्दी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कैंसिल रही। नई दिल्ली की ओर जाने वाली अवध एक्सप्...