कौशाम्बी, जून 21 -- सैनी कोतवाली के अजुहा में नासिक (महाराष्ट्र) के लिए 20 दिन पहले भेजा गया एक ट्रक गेहूं गायब हो गया है। 30 टन गेहूं गबन होने पर कारोबारी ने ट्रांसपोर्ट मालिक समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अजुहा कस्बे के वार्ड नंबर नौ इंदिरा नगर निवासी व्यापारी उमेश चंद्र केसरवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक माह पहले 30 टन गेहूं बेचने के लिए कानपुर के बिचौलिया से संपर्क किया। जिस पर बिचौलिए ने लोढ़ियावां बगाही जगदीशपुर अमेठी निवासी अमरेश तिवारी गोविंद ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक से संपर्क कराया। इसके बाद 11 जून को 30 टन गेहूं ट्रक में लोड कर महाराष्ट्र के नासिक के लिए भेजा गया, लेकिन अब तक गाड़ी आढ़त नही पहुंची। गाड़ी मालिक अमरीश तिवारी और चालक प्रविनेश कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया, ल...