नवादा, अप्रैल 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, निरीक्षण, नए राशन कार्ड निर्माण, जन वितरण प्रणाली की दुकानों तथा न्यायालय वाद आदि से संबंधित विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई। आधार सीडिंग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नवादा जिले में 99.75 प्रतिशत आधार सीडिंग पूर्ण हो चुकी है। जिला पदाधिकारी ने मार्केटिंग ऑफिसर एवं डीलरों को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों की आधार सीडिंग शेष है, उनकी सूची तैयार कर हर हाल में यह कार्य पूर्ण करें। उन्होंने जमीनी स्तर पर जाकर अधिकतम ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। ई-केवाईसी के संदर्भ में बताया गया कि अब तक जिले में 76.78 प्रतिशत ई-क...