अररिया, मई 21 -- अनियमितता की पुष्टि हुई तो होगी सख्त कार्रवाई अररिया, संवाददाता मॉनसून और संभावित बाढ़ के खतरों के मद्देनजर इस बार सरकारी राशन का वितरण समय पूर्व किया जायेगा। जून माह के अंत तक ही अगस्त महीने तक का राशन वितरित कर दिया जायेगा। इस आशय का निर्देश मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने दिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जून में ही अगस्त तक के राशन वितरण का निर्देश खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा दिया गया है। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत माह अगस्त तक के आवंटित खाद्यान्न का अग्रिम उठाव व वितरण किए जाने के विभागीय निर्देश के बाद जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। म...