सासाराम, जून 21 -- सासाराम, नगर संवाददाता। अलग-अलग आधार पर एैच्छिक ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। उनके योगदान की प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो जाएगी। योगदान की प्रक्रिया को लेकर विभाग द्वारा शनिवार को निर्देश जारी किया गया है। निर्देशक प्राथिमक शिक्षा के निर्देश के अनुसार योगदान की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी हो जाएगी। स्थानांतरण आदेश के आलोक में योगदान करने की कार्रवाई 30 जून सोमवार तक पूरी कर ली जाएगी। 30 जून तक योगदान करने अथवा योगदान नहीं करने संबंधी घोषणा नहीं समर्पित करने वाले शिक्षक का स्थानांतण एक जुलाई 2025 को रद्द कर दिया जाएगा। शिक्षकों को ऑनलाइन योगदान का भी विकल्प दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...