मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरसात को देखते हुए सरकार ने लाभुकों को दो माह में चार माह का राशन देने की घोषणा की थी। इसमें मई में मई-जून और जून में जुलाई-अगस्त का राशन बांटने का निर्देश था। लेकिन, वर्तमान में अभी जुलाई का राशन भी पूरी तरह से नहीं बंटा है। ऐसे में एक दिन के बचे समय में जुलाई का राशन बंटना भी मुश्किल लगता है। इधर, विक्रेताओं का कहना है कि समय पर राशन उपलब्ध नहीं होने से वितरण में मुश्किल हो रही है। लाभुक दुकान का चक्कर काट रहे हैं। वितरण तिथि नहीं बढ़ी तो जुलाई का राशन लेने से अधिकांश लाभुक वंचित रह जाएंगे। विक्रेताओं ने बताया कि ई पॉश मशीन पर अगस्त माह तक का राशन लोड हैं, मगर गोदाम में राशन अब तक नहीं पहुंचा है। इस संबंध में एसएफसी के जिला गोदाम प्रबंधक उदय नारायण प्रसाद ने बताया कि राशन लेने से ...