बक्सर, मई 29 -- समीक्षा सीओ से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द कार्य शुरू कराने को कहा 11 योजनाओं को 15 दिन में पूरा कराने व नियमानुसार भुगतान करें बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में गुरूवार को योजना विभाग यानी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया। इस दौरान पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। जिसपर डीएम ने निर्देश दिया कि कुल 15 पंचायत सरकार भवन के संरचना के कार्य को आगामी 30 जून तक पूरा करा लें। साथ ही साथ कुल 04 पंचायत सरकार भवन में पूर्ण रूप से कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सांसद 17 वीं लोकसभा व राज्यसभा अन्तर्गत अधूरे सभी 11 योजनाओं को 15 द...