देवघर, जून 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में आगामी राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान नगर आयुक्त सह प्रशासक द्वारा श्रावणी मेला को लेकर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय निर्माण कांवरिया पथ सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी विभागों को कार्ययोजना के अनुरूप समयबद्ध तरीके से तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त ने 30 जून तक श्रावणी मेला से संबंधित सभी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इस दौरान सभी कार्यों का 60 दिनों तक रख-रखाव करने के लिए संबंधित संवेदक को देने का निर्देश सहा...