मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीपीएससी तीसरे चरण के शिक्षक अब 30 जून तक विद्यालय में योगदान कर सकेंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। बिहार सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण के कुल 58,879 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद सही पाए गए। इन सभी को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। जिले में लगभग 2100 शिक्षकों को टीआरई-3 में विद्यालय आवंटित किया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिया है कि 30 जून तक सभी विद्यालय अध्यापक स्कूल में योगदान दे देंगे। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तकनीकि योगदान भी सभी शिक्षकों का करा लेंगे, ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...