लखीसराय, जून 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के तत्वावधान में 30 जून 2025 को खेल भवन, लखीसराय में पर्यावरण क्विज का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर दी गई है। यह क्विज प्रतियोगिता पर्यावरण और भूगोल विषय पर आधारित होगी। कुल 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। पर्यावरण एवं वन संरक्षण से संबंधित 20 प्रश्न इस प्रकार होंगे बिहार के भूगोल से संबंधित 20 प्रश्न, भारत के भूगोल से संबंधित 40 प्रश्न, विश्व भूगोल से संबंधित 20 प्रश्न होंगे। प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित होगी। समूह । कक्षा 6 से 8 तक समूह ठ कक्षा 9 से 12 तक परीक्षा में दो-दो छात्र/छात्रा की युगल भागीदारी...