सहारनपुर, जून 24 -- सहारनपुर। सहारनपुर नगर निगम ने करदाताओं से 30 जून से पहले गृहकर व जलकर जमा करने की अपील की है। निगम द्वारा दी जा रही 20% छूट की अंतिम तिथि 30 जून है। महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त शिपू गिरि ने लोगों से अपील की कि वे इस छूट का लाभ समय रहते उठाएं। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि यह छूट चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लागू है और 30 जून के बाद खत्म हो जाएगी। जिन करदाताओं को जीआईएस सर्वे पर आधारित बिल मिले हैं, वे यदि चाहें तो आपत्ति दर्ज कराकर समय से निस्तारण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को बिल प्राप्त नहीं हुआ है, तो वह नगर निगम कार्यालय से प्राप्त कर टैक्स जमा करा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...