रामपुर, जुलाई 26 -- 30 जुलाई को 35 वां श्रीमद् गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें कथावाचक प्रवचनों के माध्यम से तुलसीदास जी की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे। इसकी जानकारी देते हुए नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी के महामंत्री योगेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 35 वां श्रीमद् गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा, जोकि 30 जुलाई को शुरू होकर 1 अगस्त को संपन्न होगा। जिसमें चित्रकूट से स्वामी राजेंद्र दास महाराज, महोबा से पंडित अरुण गोस्वामी तथा भदोही से पंडित सुरेश मिश्र प्रवचनों के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर उसे सफल बनाने का ...