नई दिल्ली, जुलाई 24 -- Sri Lotus Developers and Realty Ltd IPO: निवेश के लिए इन दिनों एक के बाद एक बड़े आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। इस बीच अब एक और दिग्गज कंपनी का इश्यू आ रहा है। इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक का पैसा लगा हुआ है। यह आईपीओ श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड का है। कंपनी का यह इश्यू निवेश के लिए 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा। इसका लक्ष्य 5.28 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के जरिए 792 करोड़ रुपये जुटाना है। इसका प्राइस बैंड 140 रुपये से 150 रुपये के बीच है। इस आईपीओ में बिक्री का प्रस्ताव शामिल नहीं है और इसका लॉट साइज 100 शेयरों का है।क्या है डिटेल कंपनी के आईपीओ का अलॉटमेंट 4 अगस्त को तय किया गया है। इसमें शेयरों का क्रेडिट और रिफंड 5 अगस्त को होगा। स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग 6 अगस्त को होने की उम्मीद ह...