अमरोहा, जुलाई 29 -- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान 74/22 नगर इकाई ने आगामी 30 जुलाई को नगर के एक बैंक्वेट हाल में प्रस्तावित व्यापारी सम्मेलन की सफलता की रूपरेखा बनाई। सोमवार को इस बावत आयोजित बैठक में संगठन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि सम्मेलन में 26 इकाइयों के व्यापारी जुटेंगे। सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए। वहीं प्रदेश अध्यक्ष डा.अनिल कुमार जैन व जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन ने सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुज अरोड़ा, गौरव रस्तोगी, कृष्ण कुमार, श्याम सुंदर वर्मा, प्रशांक त्यागी, चंदन अग्रवाल, शरद गर्ग, पंकज सिंघल, यतेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...