नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Sawan Skanda Shashti 2025 Kalki Jayanti, 30 जुलाई को सावन स्कंद षष्टि व कल्की जयंती: इस साल श्रावण मास की स्कंद षष्टि व कल्कि जयंती बुधवार के दिन पड़ रही है। द्रिक पंचांग के अनुसार, श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 30 जुलाई को 12:46 ए एम पर शुरू होगी। तिथि का समापन 31 जुलाई को 02:41 ए एम तक होगा। भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं कल्कि। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कल्कि का प्राकट्य सावन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होगा। स्कंद षष्टि के दिन कार्तिकेय भगवान की पूजा का विधान है। इस बार स्कंद षष्टि व कल्की जयंती एक ही दिन पड़ने से दिन का महत्व काफी बढ़ गया है। ऐसे में आइए जानते हैं स्कंद षष्टि व कल्की जयंती पर पूजन का शुभ मुहूर्त व विधि- जानें पूजा मुहूर्त: हिन्दू पंचांग के अनुसार, 30 जुलाई को सर्वार्...