नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Motorola मिड‑रेंज सेगमेंट में एक जबरदस्त बैटरी वाले फोन Moto G86 Power 5G Power भारत में लॉन्च करने वाला है। Moto G86 Power अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा। यह फोन मोटोरोला का पहला फोन होगा जिसमें 6,720mAh की बैटरी है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि यह फोन भारत में तीन रंगों में उपलब्ध होगा। आइए डिटेल में आपको बताते हैं फोन के सभी फीचर्स और उपलब्धता के बारे में: Moto G86 Power लॉन्च डेट और उपलब्धता X (पूर्व में ट्विटर) पर कंपनी द्वारा पोस्ट किए गए एक पोस्ट के अनुसार, Moto G86 Power भारत में 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह हैंडसेट कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रस और स्पेलबाउंड रंग विकल्पों में फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। Introducing Golden Cypress, Cosmic Sky, and Spellbound-three stunning shades th...