लखनऊ, जून 8 -- प्रदेश में विभिन्न जिलों में नगर क्षेत्रों की सीमा का विस्तार किए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय शहर में आ गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए सभी जिलों से सूचना मांगी गई थी। 30 जिलों ने जानकारी दी है कि उनके यहां का एक भी ग्रामीण क्षेत्र का परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र में शामिल नहीं हुआ है। फिलहाल, अब इन सभी जिलों की सूचनाओं को संदिग्ध मानते हुए इन्हें पुन: सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों का पुन: सत्यापन करा लिया जाए। इसमें अमेठी, औरैया, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बिजनौर, चंदौली,इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, झांसी, कानपुर देहात, कानुपर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मे...