आगरा, जनवरी 25 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वर्ष 2026-27 में होने वाले सभी ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 जनवरी हो गई है। डीसीएए के संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 जनवरी है। पंजीकरण के इच्छुक खिलाड़ी https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण करते हुए खिलाड़ी को ऑनलाइन विंडो पर ही नाम, पता, पिता का नाम, आयु और अपने जनपद व आयु की जानकारी भरनी होगी। पंजीकरण के लिए 400 रुपये शुल्क रखा गया है। पोर्टल से चालान उपरोक्त लिंक पर खिलाड़ी के मोबाइल नंबर से ही लॉगिन हो पाएगा। पंजीकरण करते समय खिलाड़ी को अपना वर्तमान फ़ोटो और आधार कार्ड और डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...