पूर्णिया, जनवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 30 जनवरी को होने वाली पूर्णिया विश्वविद्यालय की 6 वीं सीनेट की बैठक में राज्यपाल सह कुलाधिपति शिरकत नहीं करेंगे। सीनेट की बैठक के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति के द्वारा कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को अधिकृत कर दिया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय की 6 वीं सीनेट की बैठक कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में सीनेट हॉल में आयोजित की जायेगी। सीनेट की बैठक में भाग लेने के लिए सभी सीनेट सदस्यों को आमंत्रण पत्र विश्वविद्यालय के द्वारा भेज दिया गया। वहीं सीनेट सदस्यों के द्वारा सीनेट की बैठक के लिए प्रश्नावली भेजने का क्रम भी शुरू हो गया है। 27 जनवरी तक सीनेट सदस्य विश्वविद्यालय में गठित कमेटी के समक्ष सीनेट की बैठक में उठाये जाने वाले प्रश्नावली भेजेंगें। इसके निमित्त विश्वविद्यालय के द्वार...