फरीदाबाद, जनवरी 27 -- फरीदाबाद। मिशन बुनियाद योजना के तहत लेवल-2 की परीक्षा 30 जनवरी को कराई जाएगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लेवल-2 के लिए एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। जिले विज्ञान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे 28 जनवरी तक लेवल-2 के लिए क्वालीफाई हुए सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से डाउनलोड करवा लें और उन्हें समय रहते उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां स्पष्ट रूप से समझा दी जाएं, ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस बार लेवल-2 परीक्षा में प्रश्न सब्जेक्टिव (वर्णनात्मक) होंगे, जिससे विद्यार्थियों की विषयवस्तु पर पकड...