लखीसराय, जनवरी 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय परिसर स्थित श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजन कार्यालय के सभागार में 30 जनवरी गुरुवार को जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक पटना एवं भागलपुर के निर्देश पर इस जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लखीसराय में जॉब का मौका प्रदान किया जाएगा। निर्धारित 30 पद के लिए 18 वर्ष से 32 वर्ष तक के आयु वाले 12वीं पास योग्यता वाले को मौका दिया जा रहा है। जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि ने बताया कि कौशल विकास केंद्र एवं शिक्षण संस्थान को सूचित किया गया है। इसी माह पूर्व में भी निजी संस्थान में जॉब प्रदान करने को लेकर कैंप लगाया गया था। जिला नियोजन कार्यालय द्वारा बेरोजगार को ...