संतकबीरनगर, जनवरी 31 -- बस्ती। महाकुंभ स्नान कर लौट यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। मौनी अमावस्या पर गंगा में स्नान कर परिवार निकला तो छह घंटे पैदल चलने के बाद बस मिली। यह बस 30 घंटे में महज पांच किमी का सफर तय कर पाई है। बस में बैठे श्रद्धालु हलकान हैं। शहर के एक इंटर कॉलेज की शिक्षिका भारती तिवारी अपने पति संजय तिवारी निवासी आवास विकास के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गईं। इनके साथ रिश्तेदार मनोज द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, प्रिया मिश्रा, उषा मिश्रा, नंदिनी निवासी लुतुही पोस्ट देईसांड जनपद संतकबीरनगर भी हैं। इन लोगों ने मौनी अमावस्या पर गंगा में स्नान किया। भोर में तीन बजे स्नान के बाद यह लोग साढ़े छह बजे तक मेला क्षेत्र में रहे। इसके बाद वापसी के लिए झूंसी बस अड्डे की तरफ पैदल निकले। बुधवार को करीब पांच घंटे पैदल ...