शाहजहांपुर, मई 4 -- खुटार पलिया स्टेट हाईवे पर स्थित सलनहा गांव के पास शुक्रवार को एक प्लाटानर द्वारा हाईवे किनारे खड़े हरे शीशम, करौंदा, अर्जुन सहित कई अन्य प्रजातियों के दो दर्जन पेड़ों को कुल्हाड़ी से काटकर व जेसीबी मशीन से उनकी जड़ों को उखाड़ कर अलग फेंक दिया गया था। ग्रामीण की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काटे गए वृक्षों की फोटोग्राफी व वीडियो बनाकर मौके पर मौजूद जेसीबी मशीन को भी अपनी हिरासत में लेकर खुटार वन रेंज कार्यालय लेकर चली गई थी। ग्रामीणों का कहना था कि, हाईवे किनारे वन विभाग द्वारा लगभग 10 वर्ष पूर्व भिन्न-भिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया गया था। जोकि वृक्ष तैयार होकर अच्छी छाया भी दे रहे थे जिन्हें प्लाटानर द्वारा काटकर उजाड़ दिया गया है। उधर वन विभाग द्वारा जेसीबी मशीन व चालक को हिरासत में लेने के बाद क...