कटिहार, मार्च 20 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गंगा पार बटेशपुर दियारा में बालू टोला निवासी किसान जूलो यादव की बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को कुछ दूर ले जाकर मक्का के खेत में फेंक दिया। बुधवार को घटना के करीब 30 घंटे बाद पुलिस ने जूलो यादव का शव खेरिया घाट से पांच किलोमीटर पूरब गणेश यादव के मक्का खेत से बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह पुलिस अधिकारियों के साथ डॉग स्क्वायड की टीम किसान के शव की खोजबीन के लिए दियारा में उतरी थी। कई घंटों की खोजबीन के बाद खेरिया घाट के उस पार करीब पांच किलोमीटर पूरब मक्का खेत से शव बरामद किया गया। बरामद शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर बालू टोला निवासी जूलो यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव अपने साथ लेकर चल...