सुल्तानपुर, जून 3 -- आंधी के कारण सोमवार को पेड़ व पोल टूटने से ठप हो गई थी शहर की बिजली आपूर्ति टीपीनगरा उपकेंद्र पर फाल्ट के कारण कुड़वार क्षेत्र के कई गांवों की आपूर्ति प्रभावित सुलतानपुर। जिले में सोमवार को आई तेज आंधी से चौपट हुई बिजली व्यवस्था 30 घंटे बाद भी पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी। शहर के कई स्थानों पर फॉल्ट दूर न होने के चलते अभी भी 10 हजार से अधिक उपभोक्ता अंधेरे में है। टीपीनगरा उपकेंद्र पर फाल्ट होने से कुड़वार क्षेत्र के कई गांवों की आपूर्ति भी ठप है। इससे पानी की समस्या के साथ उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। हालांकि विभाग के कर्मचारी फॉल्ट दूर करने में जुटे है। कुड़वार व दोस्तपुर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी ठप है। शहर के 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में सोमवार को तेज आंधी आने के कारण कई स्थानों पर पेड़, विद्युत पोल, तार, बंच क...