सासाराम, मई 18 -- सोन नदी से शवों की बरामदगी को लेकर एसडीआरएफ टीमें कर रही थी मशक्कत अंतिम संस्कार के दौरान सोन नदी में शनिवार की सुबह 10 बजे डूबे थे पांच लोग दो सकुशल निकल आए थे बाहर, एक व्यक्ति का शव शनिवार को किया था बरामद नौहट्टा, एक संवाददाता। सोन नदी से 30 घंटे बाद कड़ी मशक्कत कर एसडीआरएफ की टीमों ने चाचा-भतीजे का शव बरामद की है। बताया जाता है कि घटनास्थल से आठ किलोमीटर की दूरी पर सोन नदी में चाचा-भतीजे का शव बहता हुआ मिला। शवों के मिलने पर परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई थी। वहीं सोन नद तट पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजी। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 10 नागेश्वर शर्मा अपनी चाची सनकलिया देवी की अंतिम संस्कार के लिए परिजनों व ग...