गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा मानेसर ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 30.23 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई शहर में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। अपराध शाखा मानेसर की टीम को सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ लेकर एक व्यक्ति फर्रुखनगर क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने सोमवार को सुल्तानपुर-फर्रुखनगर रोड पर केएमपी फ्लाईओवर के नजदीक जाल बिछाया। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को काबू किया, जिसकी पहचान दीपांशु उर्फ आशु निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी दीपांशु के कब्जे से...