बागपत, अप्रैल 29 -- जनपद में स्थापित 30 स्थायी एवं अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों के प्रभावी संचालन के लिए नोडल अधिकारियों एवं नोडल पशु चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। जिसमें विकास भवन के अधिकारियों को ये जिम्मेदारी दी गई हैं। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी पखवाड़े में एक बार निरीक्षण कर चेक लिस्ट के साथ सीवीओ कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में डीडीओ अखिलेश चौबे को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पृथा गौवंश केंद्र सकरपुर, मीतली, सिसाना, नैथला, पिलाना, खेकड़ा, डगरपुर, नगला अगरी, बावली, बिजरौल, बड़ौत, बिनौली, फजलपुर, जिवाना गुलियान, बिजवाड़ा, टीकरी, दोघट, टटीरी, हिसावदा, प्रहलादपुर, बसी, रमाला, बदरखा, किरठल, काकौर व छपरौली सहित 30 गौआश्रय स्थलों के लिए उप मुख्य पशु ...