फरीदाबाद, मई 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कराटे एसोसिएशन ने जिला स्तरीय प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इसमें जिले से लगभग 150 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक जीतने वाले 30 से अधिक खिलाड़ियों का चयन जींद में होने वाले राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 24 और 25 मई को होगी। अंडर-21 में नियति भाटिया और रोहित का चयन किया गया। वहीं जूनियर श्रेणी में ओम चतुर्वेदी, वंश, गणेश, लक्की, प्राची , स्वाति शर्मा, योगेश्वरी, आकांक्षा, युगांश नेगी, सक्षम खत्री, संजना, मिष्ठी और रितिका को टीम में स्थान दिया गया। वहीं कैडेट वर्ग में मोहित यादव, सत्यवीर, नमन कुमार, नमन सिंह, काजल, जतिन शर्मा, रोहन, तनिष्का का चयन किया गया है। सब जूनियर वर्ग में अलीशिका, हरि ओम, चेरिल, आदविक, वंश, दिव्यां...