जामताड़ा, अगस्त 3 -- 30 को व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में विशेष लोक अदालत का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 30 अगस्त को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर शनिवार को व्यवहार न्यायालय,जामताड़ा स्थित कार्यालय कक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राधा कृष्ण की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में सभी तरह के सुलहनीय मामलों को दोनों पक्षों की सहमति से विशेष लोक अदालत में निष्पादन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुलहनीय मामलों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। सूचीबद्ध मामलों के पक्षकारों को नोटिस निर्गत करना है। ताकि ससमय निर्धारित तिथि में मामलों का निष्पादन किया जा सके...