बरेली, अप्रैल 21 -- अक्षय तृतीया का पर्व इस बार 30 अप्रैल को कई दुर्लभ संयोगों में मनाया जाएगा। अबूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन जिले में एक हजार से अधिक विवाह होने के साथ ही अन्य मांगलिक कार्यक्रम भी होंगे। आचार्य मुकेश मिश्र के मुताबिक अक्षय तृतीया का मान 29 अप्रैल को शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगा, जो बुधवार दोपहर 2:11 तक रहेगा। उदया तिथि की प्रधानता के अनुसार अक्षय तृतीया बुधवार को ही मनाई जाएगी। इस बार यह तिथि कई दुर्लभ संयोगों की वजह से यश-वैभव, धन-संपदा कारक रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...