सासाराम, मई 27 -- नगर संवाददाता, सासाराम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में होने वाले कार्यक्रम को लेकर एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का दौर जारी है। इस क्रम में सासाराम में मंगलवार को सासाराम में भी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसे भारत सरकार के केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ललन सिंह ने संबोघित किया। मंत्री ने कहा कि बिक्रमगंज में देश के दो यशस्वी नेता आ रहे हैं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। उन्होंने भोजपुरी में लोगों से निहोरा करते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं के सम्मान में बिक्रमगंज के मैदान को भर देना आपकी जिम्मेदारी है। कहा कि पीएम मोदी ने विश्व भर में देश का सम्मान बढ़ाया है, भारत को आत्मनिर्भर बनाया है। कहा कि आज दुनिया में हिन्दुस्तान सिर उठा क...