प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिले के अंदर स्थानांतरण एवं समायोजन की सूची 30 जून को जारी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध छात्रसंख्या के आधार पर आरटीई मानकों के अनुरूप छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए शिक्षकों की आवश्यकता वाले एवं आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों को चिह्नित करते हुए 23 जून तक ऑनलाइन सूची अपडेट की जाएगी। शिक्षक-शिक्षिकाओं से 24 से 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और आवेदन की छायाप्रति 27 जून तक बीएसए कार्यालय में जमा होगी। बीएसए स्तर से 28 जून तक ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किया जाएगा और एनआईस...