देवघर, नवम्बर 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण एवं जन्मशताब्दी वर्ष 2026 की राष्ट्रव्यापी श्रृंखला में विलियम्स टाऊन देवघर स्थित बीएड कालेज के पीछे दो दिवसीय 5 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर 30 नवंबर को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा, संध्या 5 बजे दीपयज्ञ तथा 01 दिसंबर को 5 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ एवं प्रवचन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने कहा कि कलश यात्रा, दीप यज्ञ, बिजली, पानी, बैनर, आकर्षक साज सजावट आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिला समन्वयक बरूण कुमार अपने सक्रिय सहयोगियों के साथ व्यवस्था में तन मन से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमसब मिलकर राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री ...