गंगापार, जुलाई 14 -- बकाया मानदेय, ईपीएफ कटौती की धनराशि भुगतान आदि समस्याओं को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर एक बैठक फूलपुर में आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि विभाग हमारी न्यायसंगत मांगों को भी उपेक्षित किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष विजय चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन चुप बैठने वाला नहीं है बल्कि संघर्ष करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई को सभी विकासखंड मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा तीस जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव होगा। मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष नूरुद्दीन हाशमी, हरिओम प्रकाश, अखिलेश कुमार, वीरेंद्र गौतम, विष्णु स्वर्णकार, सुनील, पंकज पटेल, चिंतामणि, विनोद कुमार, संगम लाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...