गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फार टीचिंग एजुकेशन) ने गोरखपुर और बस्ती मंडल के 30 कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की मान्यता बहाल कर दी है। इन कॉलेजों में 2025-26 सत्र से छात्र बीएड, बीपीएड और डीएलएड जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। इनमें 15 कॉलेज ऐसे थे, जिन्होंने पार (परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट) तो भर दिया था, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से एनसीटीई के वेबसाइट पर रिपोर्ट अपलोड नहीं हुआ था। इसके बाद इन कॉलेजों ने इसकी जानकारी एनसीटीई को दी, जिस पर पाठ्यक्रमों की मान्यता को मंजूरी दी है। जबकि, 15 कॉलेज ऐसे थे, जो दिल्ली हाईकोर्ट का चले गए थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन कॉलेजों के पाठ्यक्रमों की मान्यता एनसीटीई ने दी है। एनसीटीई ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कर...