नई दिल्ली, अगस्त 21 -- जिंदगी को खुलकर जीना है तो घूमना-फिरना बेहद जरूरी है। घूमने-फिरने से हमें ना सिर्फ नई जगहें देखने को मिलती हैं बल्कि नया एक्सपीरियंस भी मिलता है। पहाड़ों की ठंडी हवाएँ, कभी समुद्र की इठलाती लहरें, बहती नदियां, हरे-भरे पेड़-पौधे ये सभी नेचुरल चीजें दिल को खूब सुकून देती हैं। सफर से जुड़ी यादें जिंदगी की सबसे खूबसूरत यादें बन जाती हैं। भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां हर किसी को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए। खासकर 30 की उम्र से पहले इन जगहों का सफर आपकी जिंदगी को और भी रंगीन बना देगा। चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां 30 की उम्र से पहले जरूर घूम लें।मनाली में हिमाचल की खूबसूरत वादियाँ हिमाचल प्रदेश में बसा मनाली शहर हर मौसम में पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। गर्मियों में यहां का सुहावना मौसम ट्रेकिंग ...