नई दिल्ली, जनवरी 28 -- उम्र बढ़ने के साथ-साथ सेहत का और भी ज्यादा खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। खासतौर से 30 की उम्र के बाद लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लाने जरूरी हो जाते हैं, ताकि हेल्दी रहा जा सके। खानपान का विशेष ध्यान रखना इस दौरान बेहद जरूरी हो जाता है। डाइट में क्या शामिल करना है क्या नहीं, इसके अलावा भी खानापन से जुड़ी कुछ आदतों में सुधार लाना बहुत इंपोर्टेंट होता है। आज हम आपके कुछ ऐसी ही हेल्दी ईटिंग हैबिट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको 30 की उम्र के बाद फॉलो कर लेना चाहिए। बढ़ती उम्र के बाद भी लंबे समय तक हेल्दी और एक्टिव बनाए रखने में ये हेल्दी हैबिट्स आपकी बड़ी मदद कर सकती हैं।ब्रेकफास्ट को ना करें स्किप सुबह का नाश्ता हमारे दिन की सबसे इंपोर्टेंट मील होता है। ऐसे में उम्र भले ही कोई भी हो, सुबह का ब्रेकफास्ट स्किप...