बरेली, दिसम्बर 3 -- बरेली। सीएआरआई में बुधवार को अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत शूकर पालन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। आईवीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार ने बाजार की मांग और स्थानीय बिक्री के अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने शूकर पालन के बारे में जानकारी दी। सीएआरआई के निदेशक डॉ जगबीर सिंह त्यागी ने बताया कि शूकर पालन के दौरान पशु चिकित्सकों से भी नियमित परामर्श जरूरी है। डॉ. त्यागी ने जैतपुर, करेली करगैना एवं खादराबाद गांव से आए 30 किसानों को 16 उत्तम प्रजाति के शूकर और 600 किलो दाना भी वितरित किया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ. मतीन अंसारी और तकनीकी अधिकारी जयदीप अरोड़ा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...