देवरिया, जुलाई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले 37 नए विद्यालयों को निकटतक दूसरे विद्यालय से पेयर किया गया है। इन विद्यालयों के पेयर होने से अब जिले में पेयरिंग हुए विद्यालयों की संख्या 251 हो गई है। हालांकि शुक्रवार को 30 विद्यालयों के युग्मन आदेश को संशोधित कर निरस्त किया गया था, जिससे यह विद्यालय युग्मन से बाहर हो गए हैं। वहीं पेयर हुए विद्यालयों के शिक्षकों को निकटतम विद्यालयों में बच्चों के साथ ही शिफ्ट कर दिया गया है। जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले 244 परिषदीय विद्यालयों को निकटतम दूसरे विद्यालय में पेयर किया था। इनमें से 30 विद्यालयों के युग्मन आदेशों को संशोधित करते हुए शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया। वहीं शनिवार को 37 नए विद्यालयों का नवीन युग्मन कर पृथक आदेश जारी किया गया है। जिससे अब युग्मि...