आगरा, अप्रैल 14 -- स्वर शिल्पकार संगीत परिवार का प्रथम वार्षिकोत्सव प्रतापपुरा स्थिति एक होटल में मनाया गया। जिसमें संस्था के संस्थापक संतोष तिवारी, सह संस्थापक राकेश पाण्डेय, शेखर वाजपेई और सभी वरिष्ठ सदस्यों के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। करीब 30 गायकों ने प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। संतोष तिवारी के शानदार भजन मंगल मूर्ति मारुति नंदन से शुभारंभ हुआ। तुमसे अच्छा कौन... विजय सिंह लोधी ने सुनाया। चंद्रप्रकाश गुप्ता ने गजल, ऐ हम ए गम ए जिंदगी कुछ तो दे मशविरा.. सुनाया। डॉ. शिवानी पाठक ने उनको भी हमसे मोहब्बत तो जरूरी नहीं शानदार गजल सुनाई। संस्था ने सभी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुमन गुप्ता, सीपी गुप्ता, मोनिका तिवारी, उदिता लूथरा, रजत गोयल आदि मौजू...