अमरोहा, दिसम्बर 30 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर से गांवों तक सफर की राह आसान करने संग विकास को रफ्तार देने के लिए शासन ने वर्ष 2025 में जिले की सालों से जर्जर हाल सड़कों की हालत सुधारने, खस्ताहाल सड़कों के नवीनीकरण और छूटे हुए संपर्क मार्गों के नवनिर्माण को ताबड़तोड़ मंजूरी दी है। शासन ने जिले के राज्य मार्ग, अन्य जिला मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग और संपर्क मार्गों समेत करीब 60 सड़कों को मंजूरी देकर जिलेवासियों के लिए तरक्की का रास्ता खोल दिया है। 48 सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी का निर्माण खंड व करीब एक दर्जन सड़कें निर्माण खंड दुरुस्त करेगा। सड़कों के निर्माण कार्य पर 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत आएगी। प्रांतीय खंड के हिस्से में आने वाली सड़कों की लागत करीब साढ़े चार करोड़ है जबकि निर्माण खंड के हिस्से में करीब 25 करोड़ रुपये से बनाई जाने वाली सड़को...