अमरोहा, दिसम्बर 27 -- गजरौला, संवाददाता। यूपीसीडा द्वारा वर्ष 2013 में मुआवजा देकर अधिग्रहण की गई 156 एकड़ जमीन का बैनामा अभी तक भी नहीं हो सका है। बैनामा करवाने की जिम्मेदारी निभाने वाले तीन अधिकारियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा थाने में दर्ज है। यूपीसीडा अब बैनामा करवाने के लिए किसानों को नोटिस जारी कर रहा है। बैनामा नहीं करवाने वाले किसानों से ब्याज समेत धनराशि की रिकवरी की जाएगी। 30 करोड़ रुपये के गबन में फंसे यूपीसीडा के तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों से गबन की राशि वसूल की जाएगी। तीनों के खिलाफ एक साल पूर्व एफआईआर दर्ज की गई थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में जमीन का बैनामा कराए बिना ही किसानों को उनसे अधिग्रहण की गई भूमि का 30 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित कर दिया। गौरतलब है कि औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए...