भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में जल्द ही सड़कों और नालों के निर्माण का एक बड़ा अभियान शुरू होने वाला है। इसके लिए निगम ने 30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इस राशि का उपयोग शहर के सभी 51 वार्डों में सड़कों और ढक्कन युक्त नालों का एक मजबूत नेटवर्क बनाने के लिए किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य उन क्षेत्रों में विकास कार्य करना है, जहां सालों से कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इस पहल की शुरुआत हाल ही में हुई सशक्त स्थायी समिति और सामान्य बोर्ड की बैठकों में लिए गए निर्णयों के बाद हुई। इन बैठकों में यह तय किया गया कि किन-किन मोहल्लों में सड़कों और नालों का निर्माण किया जाएगा। योजना को लागू करने के लिए, नगर निगम ने एक टीम का गठन किया है, जिसे सबसे पहले उन जगहों की पहचान करने का काम सौंपा गया है, जहां निर्म...