रामगढ़, अक्टूबर 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी दामोदर नद पर नया पुल 25 से 30 करोड़ की लागत से बनेगा। साथ ही पुराना गिद्दी दामोदर पुल का मरम्मत भी किया जाएगा। सीसीएल के जीएम सिविल, एसओ सिविल और हेडक्वार्टर के संबंधित अधिकारी गिद्दी दामोदर का नया पुल बनाने के लिए झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से मिले हैं। मुख्य सचिव ने सीसीएल के जीएम सिविल और हेड क्वार्टर के अधिकारी को गिद्दी दामोदर पुल निर्माण के लिए पर सहमति व्यक्त किया है। इसकी जानकारी शनिवार को सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा ने गिद्दी दामोदर पुल के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को दिया है। अरगड्डा जीएम एसके झा ने कहा गिद्दी दामोदर नया पुल निर्माण करने के लिए फाइनल डीपीआर बनाने के लिए आरसीडी (रोड कंसट्रक्शन डिपार्टमेंट) तैयारी कर रहा है। नया पुल बनाने में 25 से 30 करोड़ का खर्च आ...