मेरठ, अक्टूबर 29 -- 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मुकदमे में आरोपी को बिजनौर से बी-वारंट पर तलब कर मेरठ कोर्ट में मंगलवार को पेश कराया। आरोपी और उसके साथियों ने एक लोकहित निधि लिमिटेड नाम से कंपनी बनाकर लोगों का पैसा एफडी-आरडी के रूप में जमा कराया था। इसके बाद सारी रकम लेकर आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों पर बिजनौर और मेरठ में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। अधिवक्ता खान ने बताया कि बिजनौर के शहर कोतवाली निवासी अमित वर्मा ने बिजनौर के ही रहने वाले अपने साथी जितेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, अनुराग, भूदेव, चंदेला, पीयूष और परितोष के साथ मिलकर लोकहित निधि लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई। यह कंपनी लोगों के धन को एफडी-आरडी और सेविंग खाते खोलकर अच्छा ब्यॉज देने का लालच देती थी। इस कंपनी ने शहरों में अपने एजेंट रखे, जिन्होंने लोगों का धन निवेश कराया ...